उत्तरप्रदेशबिजनौर
प्रधान सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला
पैसे के लेन देन को लेकर हुई थी उमंग की हत्या
बिजनौर । उमंग की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर घर में दावत पर बुलाकर गला दबाकर की गई थी। उसके बाद गाड़ी में डालकर रावली बेराज के पास मृतक को गंगा में डाल दिया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान सहित पांच लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है ।जहा से चारो को जेल भेज दिया है। जबकी एक आरोपी फरार है।
मंडावर थाना क्षेत्र मोजमपुर सुजान निवासी उमंग की हत्या पैसौ के लेनदेन को लेकर की गई थी। थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है।की ग्राम प्रधान के चुनाव के दौरान ग्राम प्रधान पति कृष्णा ने चुनाव के दौरान उमंग से कुछ पैसे ग्राम प्रधानी के चुनाव लडने के लिए उधार लिए थे। जिसे लेकर काफी समय से उमंग कृष्णा पर पैसे देने को दवाब बना रहा था। कुछ दिन पूर्व कृष्णा ने कुछ पैसे उमंग को वापस कर दिए थे । जिसके बाद बचे हुए पैसौ को देने के लिए उमंग कृष्णा पर दबाव बना रहा था। जिसके चलते 13 जून दिन सोमवार की रात कृष्णा द्वारा उमंग को अपने घर दावत के लिए बुलाया था। जिसके बाद ग्राम प्रधान पति कृष्णा पुत्र छोटे ग्राम प्रधान पूजा देवी पत्नी कृष्णा छोटे सिंह पुत्र रिडका सूरजभान पुत्र छोटे निवासी मोजमपुर सुजान व दीपेश पुत्र यशपाल निवासी इनामपुरा ने एक राय होकर उमंग का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।और उसके बाद गाड़ी में डालकर रावली बेराज पर उसके शव को गंगा में लेजाकर डाल दिया गया था। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि।तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं। कृष्णा,पूजा पत्नी कृष्णा , रिडका, व दीपेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी कृष्णा का भाई सूरजभान फरार है। जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।