उत्तरप्रदेशबिजनौर
नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला मे मंगलवार सुबह अंतराष्ट्रीय योग दिवस का होगा आयोजन

थाना मंडावर के क्षेत्र दयालवाला मे नारायण इंटर कॉलेज के प्रबंधक गणेश ठाकुर ने सभी क्षेत्रवासियो से अपील की है की नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला के प्रांगण मे आठवे अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21/06/2022 दिन मंगलवार को प्रातः 7 बजे से 8 बजे योग किया जायेगा अतः सभी क्षेत्रवासियो से निवेदन की कल सुबह सभी क्षेत्र वासी विद्यालय प्रांगण मे पहुंचकर योग करे तथा योग दिवस को सफल बनाये।