उत्तरप्रदेशबिजनौरराष्ट्रीय
Trending
जाहर वीर के मंदिर पर नवमी को किया प्रत्येक वर्ष की भांति मेले का आयोजन

मंडावर क्षेत्र की न्याय पंचायत गणजालपुर में आज जाहर वीर मंदिर के समीप मेले का आयोजन किया गया जिसमे दूर दराज के सभी गांव से भक्त प्रसाद चढ़ाने आये और आशीर्वाद प्राप्त किया मेले में खेल खिलौनो की दुकान भी सजी हुई थी, और साथ ही खाने पीने की भी व्यवस्था मेले में थी और बच्चो के झूलने के लिए हिंडौले भी लगे थे, मेले की भीड़ और कोई घटना ने घटे इस लिए थाना प्रभारी संजय कुमार द्वारा मेले में थाने से एस आई ढाका साहब व उनकी समस्त टीम को मेले में लगाया गया जिससे की कोई मन चलो द्वारा उत्पात ना मचाया जाये
वहीं ग्राम प्रधान मीना शर्मा पति संजीव कुमार द्वारा मेले की व्यवस्था को बनाए रखने में बहुत बड़ा सहयोग रहा जिसमे बाहर से आने जाने वाले भक्तो के लिए पानी पीने की व बैठने की व्यवस्था भी की हुई थी जिससे की गर्मी से श्रद्धांलुओं को राहत मिल सके.