हरेवली। ग्राम दोदराजपुर के आशादीप पालना भवन के दिव्यांग अनाथ बच्चों के द्वारा दीवाली का पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ दिये जलाकर धूमधाम से मनाया गया
प्राप्त समाचार के अनुसार हरेवली क्षेत्र के ग्राम दोदराजपुर के आशादीप पालना भवन में
दिव्यांग अनाथ बच्चों द्वारा दिए जलाकर दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया और एक दूसरे के प्रति सेह न्य उपार प्यार का गले लगाकर तथा सभी को मिठाई बाटकर भाईचारे के संदेश को फैलकर एक दूसरे में बांटा इस शुभ अवसर पर आशादीप पालना भवन पहुंची जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शकुंतला देवी ने दिव्यांग अनाथ बच्चों को मिठाइयां और गिफ्ट देकर अपना प्यार दिया आशादीप दिव्यांग संस्था के निदेशक फा. जेक्शन और पालना भवन के संरक्षिका सि. हैलन व अन्य सभी फादर गणो व सिस्टर तथा समाज सेवी व विशेषर शिक्षको ने दिव्यांग अनाथ बच्चो के साथ दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया