उत्तरप्रदेशबिजनौरराष्ट्रीय
राष्ट्रीय एकता शिविर हिमाचल के ऊना मे हो रहे कार्यक्रम मे उत्तरप्रदेश के नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला की पांच छात्राओं ने लिया प्रतिभाग
नारायण इंटर कॉलेज के प्रबंधक गणेश ठाकुर ने कहा की क्षेत्र मे बड़ा हर्ष का विषय है

ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए सब्सक्राईब करे https://www.youtube.com/@shashtripress2424
बिजनौर के नारायण इंटर कॉलेज दयालवाला की छात्राओं का हिमाचल प्रदेश के ऊना मे चल रहे 06/01/2023 से 12/01/2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर मे दयालवाला नारायण ईंटर कॉलेज को पांच छात्राओं मे कुशाली, नीशू, संजना, साजिया एवं सो सोनिया, व राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमारी (पम्पी) के नेतृत्व मे प्रतिभाग कर रही जिनमें छात्राओं ने वहां पर अभी तक कई प्रतिस्पर्धा में भाग लिया है जैसे पेंटिंग ग्रुप डांस रंगोली आदि जिसमें उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है, इस कार्यक्रम मे शामिल होने पर क्षेत्र के नारायण इंटर कॉलेज के प्रबंधक गणेश ठाकुर ने कहा की क्षेत्र मे बड़ा हर्ष का विषय है, की सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश मे से आपके कॉलेज की छात्राओं का एक नेशनल लेवल पर राष्ट्रीय एकता शिविर जो हिमाचल के ऊना मे चल रहा है, उसमे हमारे कॉलेज की पांच छात्राओं का शामिल
होने पर बधाई का कार्य किया है,
ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए सब्सक्राईब करे
https://www.youtube.com/@shashtripress2424
ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए सब्सक्राईब करे