उत्तरप्रदेशबिजनौरराष्ट्रीय
गौरव मेडिकल के संचालक द्वारा गाय की गई गौ सेवा
बेजुबानों पर अत्याचार न करने की की अपील
ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे
https://www.youtube.com/@shashtripress2424/featured
बिजनौर मामला ग्राम पंचायत दयालवाला का है जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार गांव को बचाने के लिए गौशाला एवं अन्य प्रबंध कर रही है ,लेकिन कुछ जगह पर गाय आज भी खुले में घूम रही हैं ,ना तो गाय को छोड़ने वालों पर कोई कार्यवाही की जा रही है ,नहीं गायों पर अत्याचार करने वालों पर कोई कार्यवाही की जा रही है।जहां पर आजकल आपको देखने को मिल रहा है कि गाय का धन यूं ही लोग लावारिस स्थिति में छोड़कर जा रहे हैं , लेकिन कुछ सामाजिक लोग अपना कार्य करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, यही देखने को मिला दयालवाला , एक गाय घूम रही थी जिसकी पूंछ कटी हुई थी गाय की जब यह स्थिति गौरव मेडिकल वाले और विनोद टेंट वाले ने देखी तो उन्होंने उस गाय को पकड़कर रोका और लगातार 3-4 दिनों से उसकी पूंछ पर पट्टी कर रहे हैं जिससे गाय की पूँछ अब काफी हद तक ठीक होने लगी है , अगर इस तरह की सोच गाय को छोड़ने से पहले अगर किसान बना ले तो शायद कोई गाय यूँ लावारिस ना होंगी और नहीं उनकी हालत । विनोद टेंट वाले ने कहा कि सभी लोग अगर अपने मन में ठान ले कि हमें अपने घर से गाय को लावारिस नहीं छोड़ना है, तो किसी भी पशु की यह स्थिति नहीं होंगी, यही मामला देखने को मिला दयालवाला ग्राम पंचायत में जब एक गांव पूँछ कटे हुए घूम रही थी उसकी पूछते खून बह रहा था। गौरव कुमार की निगाह गई तो उन्होंने यह मंजर देखा तो उन्होंने अपने पड़ोस के सहयोगी विनोद कुमार जी को बुला करके के उसकी पूछ पर पट्टी की। जिससे उसका खून बहना बंद हो जाए और उसको कुछ राहत मिले। जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि यह गाय 3 दिन पहले से यहां घूम रही थी इसकी पूँछ कटी हुई थी जब हम लोगों ने देखा तो काफी खून से सनी हुई थी हमने इसकी सफाई करके इसकी पूछ पर पट्टी कर दी थी। अब देखना यह है कि योगी सरकार गांव पर अत्याचार करने वालों पर क्या कार्यवाही करती है। गौरव कुमार केमिस्ट का कहना है कि यह बिना बोलता पशु है पर अत्याचार ना करें यदि किसी किसान की फसल नष्ट कर भी नहीं है तो केवल भगा दे इन पर अत्याचार ना करें।