उत्तरप्रदेशबिजनौरराष्ट्रीय
श्री प्रेम सिंह एवं डॉक्टर देवेंद्र कुमार जी को मिली पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कार्यकारणी में जिम्मेदारी

http://ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे https://www.youtube.com/@shashtripress2424/featured
(दयालवाला ) पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के (प्रदेश महामंत्री) श्री मुकुल अग्रवाल जी ने जिला अध्यक्ष बिजनौर श्री कपिल सर्राफ वे जिला महामंत्री श्री विनीत राजपूत की प्रबल संस्तुति पर दयालवाला निवासी श्री देवेंद्र कुमार सैनी को संगठन का जिला मीडिया प्रभारी/ प्रवक्ता और श्री प्रेम कुमार को जिला सह कोषाध्यक्ष*मनोनीत किया है प्रदेश महामंत्री श्री मुकुल अग्रवाल ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से संगठन हित और व्यापारी हित में कार्य करने का विश्वास व्यक्त किया है।दयालवाला कार्यकारिणी व्यापार मंडल इकाई के द्वारा जिला व प्रदेश संगठनों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। श्री मनीष कुमार अग्रवाल जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल इकाई दयालवाला के बहुत पुराने ही नहीं बल्कि सबसे पुराने कर्मठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी रहे है पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल इकाई दयालवाला उनका हमेशा से आभारी रहा है, हमेशा उनके सहयोग और सलाह की संगठन को आवश्यकता रहेगी।